Friday, April 18, 2014

ARTIFICIAL INSEMINATION: USEFUL TIPS FOR FARMERS

Artificial insemination is the technique in which semen with living sperms is collected from the male and introduced into female reproductive tract at proper time and proper place with the help of instruments i.e A.I gun. This has been found to result in a normal offspring. In this process, the semen is inseminated into the female by placing a portion of it either in a collected or diluted form into the cervix or uterus by mechanical methods at the proper time and under most hygienic conditions.

Artificial insemination is not merely a novel method of bringing about impregnation in females. Instead, it is a powerful tool mostly employed for livestock improvement. In artificial insemination the germplasm of the bulls of superior quality can be effectively utilized with the least regard for their location in faraway places.

Signs of heat

      There are various signs of heat which can be seen by farmers mainly because they are the care taker of animals and can judge their animal. Different signs are present in different animals; sometimes one is present in an animal but absent in other.
  • The animal will be in excited condition. The animal will be restless and nervous.
  • The animal will be bellow frequency. This is the main sign which farmer think is the basic sign but not present all the time.
  • Clear mucous discharge will be seen from the vulva, sometimes it will be string like the mucous will be seen stick to the near the pasts of valva. Clear ropy mucous discharge is the basic sign of heat.
  • The animals which are in heat will lick other animals and smelling other animals.
  • The animals will try to mount other animals.
  • The animals will standstill when other animal try to mount. This period is known as standing heat. This extends 14-16 hours.
  • Frequent urination will be observed.
  • Swelling of the vulva will be seen.
  • The tail can be in raised position.
  • Milk production will be slightly decreased.
  • The animal might reduce the intake of feed.
  • On Palpation uterus will be turgid and the cervix will be opened.

Proper Timing of Insemination for Maximum Conception

Females go into heat once every ~21 days. Conception rate is lower when animal are bred prior to mid estrus. Maximal conception is obtained when cows are inseminated between mid estrus and the end of standing estrus. This time period is when the female ovulates, sending an ovum out to the fallopian tube to await fertilization from sperm from a bull. In cows estrus may last from 10 to 24 hours and in buffalo estrus lasts from 6 to 12 hours. Success in insemination timing is depends upon a good heat detection. In field heat detection is responsibility of farmer. A successful heat detection and subsequent proper timing of insemination will increase reproductive efficiency. Practical recommendation for timing of insemination are:
Buffalo showing estrus
 Should be inseminated
In Morning
 Same Day Evening
In Evening
 Next Day Morning
Cows showing estrus
Should be inseminated
In Morning
Next day Morning
In Evening
Next day afternoon

Steps for doing  A.I

The following steps should be followed while doing A.I. Please also consider using an experienced certified AI technician to AI your animal. These people are better to use than training yourself to do it.
  • Watch your animal for signs of estrus as discussed earlier. Physiological, behavioural and physical signs of heat which last for 24-36 hours. Most heat periods start or end around dusk or dawn.
  • Handle the animal in calm way with proper handling practices, without irritating animal.
  • If doing AI outside, it is best to do it on sunny warm days, not when the weather is rainy or windy or even stormy. If you have a facility that is set up inside a shed or barn, so much the better.
Preparations Prior to Insemination
  1. Prepare a water bath that is between 90 to 95 degrees Fahrenheit (or 34 to 35 degrees Celsius) in a thermos. Use a thermometer for better accuracy.
  2. Identify which canister contains the semen you need.
  3. Remove the canister from its storage location to the centre of the tank. Lift the canister just high enough into the neck region of the tank to grasp the desired cane of semen. Keep the tops of the canister or canes no higher than the frost line, or two to three inches from the top of the tank.
  4. Grasp the desired cane then immediately lower the canister to the tank floor. Keep the cane as low inside the tank as possible while removing the straw of semen with tweezers. Never take semen straw with bare hand. You only have 10 seconds to take the semen straws out.
  5. Shake the straw to remove excess liquid nitrogen (nitrogen quickly goes into a gaseous state when exposed to air and warmer temperatures) otherwise it can burst the semen straw when put in water bath.
  6. Immediately place it the prepared thermos of water and keep it in there for 40 to 45 seconds. This process is known as thawing.
  7. Get your AI gun ready by having it pre-assembled (this should be done before/after you prep the thermos with warm water. If it's cold outside, warm the tip. Rubbing a paper towel on the rod also helps warm it up. If it's hot outside, keep it in a cool place. The AI gun should not be extremely hot or cold to the touch.
  8. Remove the straw from the thermos and wipe it dry with a paper towel. It should be completely dry before you do anything else with it. The flick should move the bubble to the end you are holding.
  9. Put the straw in the rod. Use sharp scissors or specially designed straw-cutter scissors should be used, and cut in the area that the air bubble is located.
  10. Wrap the AI gun in a clean dry paper towel or protective sheath and tuck it in your clothing close to your body to both transport it to the animal and to maintain a constant temperature.
  11. Artificially Inseminating the Female Bovine. Move the tail so it's on top of your left forearm or tie it up so it will not interfere with the AI process. Raise the tail with one hand (preferably the right) and with the other (which should be gloved and lubricated), gently reach inside the cow to clean out any faeces that may interfere with the process of feeling for and inserting the AI gun into the animal’s vagina. Clean the vulva with a clean paper towel or rag to remove excess manure and debris.
  12. Take the gun out of your jacket or overalls, unwrap it, then insert it at a 30 degree angle into the cow's vulva. This is so that you avoid going into the urethral opening into the bladder.
  13. With your left hand in the rectum of the cow (which should have been there to begin with), feel with your finger tips through the wall of the rectum and vagina the location of the end of the AI gun until you reach the cervix.
  14. Grasp the cervix with the hand in the rectum of the cow (like you would hold a bar that is below your hand) and hold it steady while you thread the rod into and through the cow's cervix.
  15. When the rod is all the way through the cervix, check the location with your index finger. The rod should be only 1/2 to 1/4 of an inch into the uterus.
  16. Slowly depress the plunger at the end where your right hand is so that 1/2 or is deposited.
  17. Recheck the location of the semen to make sure you are in the cow's uterus and not in any of her "blind spots" (see tips below), and deposit the other half of the straw's contents.
  18. Slowly remove the AI gun, your hand and arm from inside the cow. Check for any blood, infection or semen "feedback" from inside the sheath.
  19. Recheck the straw to see if you used the right bull semen for the cow.
  20. Dispose the straw, glove, and towels in the proper place.
  21. Clean the AI gun if necessary.
  22. Record breeding information on any record keeping system you have on hand.

Points to keep in mind while inseminating

  • Semen Straw should not come in contact with water or scissors while cutting the tip of straw, as water changes ph of semen.
  • Inseminating equipment should avoid contact with lubricants at all time, because most lubes are spermicidal.
  • Take your time while breeding of animal. Never be in hurry while inseminating the animal as rushing around causes far more mistakes than taking things calmly and slowly.
  • Liquid nitrogen is the best solution to use to keep semen cold and keep them for a long time.
  • Always keep inseminating equipment clean, warm and dry.
  • Never let the end of the AI gun goes very far past the cervix, otherwise infection or puncture of the uterine wall may occur.
  • Always keep the end of the pipette UP at a 30 degree angle, not down, to avoid going into the bladder.
  • Use your fingers to help move and locate the AI gun down the animal's vagina. Avoid two particular blind spots as you get closer to the cow's cervix.
  • There is a blind circular pouch that joins to the backward-facing cervix. This pocket surrounds the entire dome-shaped rear of the cervix
  • The cervix also is not a straight-and-narrow passage way. It contains finger-like projections that cause the passageway to be crooked. They also cause dead-ends or blind pockets that can cause problems animal.

Myths about artificial insemination among farmers:

  • Farmers think that conception rate is less than natural service.
  • Bellowing is the only heat sign.
  • While animal in silent heat cannot be inseminated.
ADVANTAGES OF AI:
  1. Increasedefficiency of bull usage: During natural breeding, a male deposit much more semen than is theoretically needed to produce a pregnancy. In addition, natural breeding is physically stressful. Both of these factors limit the number of natural mating a male can make. However, collected semen can be diluted and extended to create hundreds of doses from a single ejaculate. Also, semen can be easily transported; allowing multiple females in different geographical locations to be inseminated simultaneously, and semen can be stored for long periods of time, meaning that males can produce offspring long after their natural reproductive lives end.
  2. Increased potential for genetic selection: Because artificial insemination allows males to produce more offspring, fewer males are needed. Therefore, one can choose only the few best males for use as parents, increasing the selection intensity. Furthermore, because males can have more offspring, their offspring can be used in a progeny test program to more accurately evaluate the genetic value of the male. Finally, individual farmers can use artificial insemination to increase the genetic pool with which his or her animals can be mated, potentially decreasing effects of inbreeding.
  3. Decreased Costs: Male animals often grow to be larger than females and can consume relatively larger amounts of feed. Also, male animals are often more strong, powerful, and potentially ill-mannered and thus require special housing and handling equipment.
  4. Increased safety for animals and farmers: As mentioned, male animals can become large and aggressive. These factors mean that maintaining a bull on a farm may be dangerous. Also, because of the relatively larger size of adult males than females, natural mating is more likely to result accidents and injury to either the cow or the bull than is artificial insemination.
  5. Reduced disease transmission: Natural mating allows for the transfer of venereal diseases between males and females. It prevents the spread of certain diseases and sterility due to genital diseases e.g: contagious abortion, vibriosis etc. Some pathogens can be transmitted in semen through artificial insemination, but the collection process allows for the screening of disease agents. Collected semen is also routinely checked for quality, which can help avoid problems associated with male infertility. By regular examination of semen after collection and frequent checking on fertility make early detection of interior males and better breeding efficiency is ensured.
  6. It makes possible the mating of animals with great differences in size without injury to either of the animal.
  7. It is helpful to inseminate the animals that are refusing to stands or accept the male at the time of oestrum.-
  8. It helps in maintaining the accurate breeding and cawing records.
  9. It increases the rate of conception.
  10. Old, heavy and injured sires can be used.
  11. Improving production traits in cattle operation;
  12. When combined with estrus synchronization, a shorter calving season can be achieved, resulting in a more consistent, uniform calf crop.
  13. For the commercial cattleman, this could mean increased weaning weights, improved post-weaning performance, enhanced carcass value and more productive replacement heifers.
DISADVANTAGES OF ARTIFICIAL INSEMINATION

  1. It can be more laborious and additional the cost of implementing a program.
  2. Requires well-trained operations and special equipment.
  3. Requires more time than natural services.
  4. Necessitates the knowledge of the structure and function of reproduction on the part of operator.
  5. Improper cleaning of instruments and in sanitary conditions may lead to lower fertility.
  6. Market for bulls will be reduced, while that for superior bull is increased.
  7. Male animals instinctively detect the females that are in the correct status for conception.
  8. With artificial insemination the detection work falls on the responsibility of the farmer. Poor detection results in decreased rates of fertility.
  9. Increasing the number of offspring per male has selective advantages only if the best males can be accurately determined. Otherwise this process only decreases the genetic variability in a population. Increasing the number of offspring per male always reduces the gene pool. The benefits of more intense selection must be balanced against the negative effects of decreased variation.
  10.  Typically, an AI program would require more intensive management of the cowherd.  To be successful, a producer should have a sound nutrition program (cows in good body condition), good records, an effective herd health program, adequate working facilities, accurate estrus detection and a well-trained AI technician.  Poor management in one or more of these areas could result in lower success rates.
  11.  The cost of implementing an AI program can be variable, depending on the method of estrus synchronization used, cost of semen and whether an AI technician is hired or the producer performs the inseminations.  Recent studies indicate that several estrus synchronization/AI programs cost less than natural service, especially with the increased costs of bull replacement and bull maintenance.
  12. In the past, the greatest demand on time and labour came from “heat” detection.  However, new estrus synchronization protocols allow producers to successfully inseminate cows at a predetermined, fixed time, resulting in pregnancy rates similar to those achieved with estrus detection.  This eliminates the need to “heat” detect.
Article Credit:http://www.krishisewa.com/cms/articles/livestock/322-artificial-insemination.html

Suggestion for Selecting Dairy Plant (डेरी सयंत्रों के चुनाव संबंधी सुझाव)

यदि नये स्थान पर किसी डेरी प्लांट को स्थापित करना हो तो संयंत्रों का चुनाव तथा उनको स्थापित करने के लिए भवन निर्माण संबंधी आवश्यकताओं की जानकारी होना आवश्यक है। अधिकांश रूप से संयंत्रों का माप और उन्हें स्थापित करने के लिए आवश्यक सूचनाएँ निर्माताओं से ही मिल पाती हैं। इसके साथ ही किस प्रकार का फर्श हो और कितने रोशनदान होने चाहिए आदि जैसी सूचनाएँ भी बड़ी आसानी से प्राप्त हो जाती हैं। फिर भी किस कम्पनी से सयन्त्र मंगाए जायें और उनकी कितनी क्षमता होनी चाहिए, इन बातों का निर्णय तो डेरी इंजीनियर तथा विभागीय विशेषज्ञ ही ले सकते हैं। मोटे रूप से निम्नांकित विचारों को ध्यान में रखकर डेरी संयन्त्रों का चुनाव करना उचित होगा:

1- संसाधन क्षमता -

इसका निर्णय तभी हो सकता है जब यह मालूम हो कि वर्तमान समय तथा भविष्य में कितना दूध एकत्रित हो सकेगा। अच्छा तो यह होगा कि संयन्त्र की क्षमता इतनी रहे जो कि कम से कम 5 वर्ष तक आवश्यकता पूरी कर सके। उसके पश्चात यदि अधिक मात्रा में दूध प्राप्त होने लगे तो फिर एक और नया संयंत्र उसी माप पर स्थापित कर दिया जाए। शुरू में ही बहुत बड़ी क्षमता वाले संयन्त्रों के प्रयोग में अधिक व्यय होगा तथा ऊर्जा व्यर्थ जाना स्वाभाविक है।

2- संसाधन प्रणाली (पैटर्न) -

इससे यह समझा जाता है क्या दूध बड़े-बड़े दुग्ध टैंकों में लाया जाता है अथवा 10 से 40 लीटर के कनस्तरों में, दोनों समय अर्थात प्रातःकाल और सायंकाल में एकत्रित किया जाए या एक ही समय में। बिना ठंडा किए गए दूध को दूहने के समय से लगभग 4 घंटे में ही संसाधित कर देना चाहिए ताकि दूध खराब न हो।

3- स्थान की नाप और संयन्त्रों का विन्यास:

कम क्षेत्रफल वाले स्थान पर एक लघु एवं सघन प्रकार की मशीन या संयंत्र और उनसे सम्बन्धित संयन्त्रों का प्रयोग करना उपयोगी सिद्ध होगा। संयन्त्रों की स्थापना करने के लिए उचित क्षेत्रफल वाला स्थान चाहिए या मिले हुए स्थान पर एक उचित नाप वाला संयन्त्र स्थापित किया जाना चाहिए। इन बातों को यदि ध्यान में नहीं रखा गया तो काम करने में असुविधा ही नहीं बल्कि दुर्घटना भी हो सकती है।

4- बहुउद्देशीय एवं आसानी से स्वच्छ किया जाना:

यदि कम मात्रा में ही दूध और दूध वाले पदार्थों का संसाधन करना हो तो छोटी नाप के किन्तु अनेक काम में प्रयोग आने वाले संयन्त्र चुने जाने चाहिए। जैसे कि तर पास्तेरीकृत (वैट पास्चूराइज) जिसे दूध, क्रीम तथा कई प्रकार के दूध उत्पादों में प्रयोग करते हैं, अधिक उपयोगी सिद्ध हुआ है।

5- संयन्‍त्र व बर्तनो की धातु:

दूध खाद्य पदार्थ है। अतः इसमें किसी प्रकार की रासायनिक क्रिया नहीं होनी चाहिए। अन्यथा यह खाने योग्य नहीं रह सकेगा। इसलिए उन धातुओं को प्रयोग में लाना चाहिए तो जो किसी प्रकार की रासायनिक प्रक्रिया से वंचित रहते हैं। डेरी में काम आने वाले संयन्त्रों, बर्तनों तथा भण्डारण के लिए अनेक प्रकार के धातुओं में स्टेनलेस स्टील अधिक उपयुक्त पायी गयी है।

धातुओं का चुनाव करते समय निम्न विशेषताएँ ध्यान में रखनी चाहिए :
(1) जंग रहित होना
(2) तीव्र ऊष्मा संचालन होना
(3) मजबूत, कम कीमत वाला और देखने में सुन्दर होना
(4) आसानी से साफ किया जाने वाला और किसी प्रकार के पदार्थ को न चिपकाने वाली विशेषता युक्त होना

उपर्युक्त गुण वाली निम्नांकित धातुएँ प्रयोग में लाई जाती है।
(1) स्टेनलेस स्टील
(2) शीशा (ग्लास)
(3) निकेल
(4) एल्युमिनियम
(5) तांबा
(6) मिश्र धातुएँ (ब्रॉन्ज), ब्रास आदि
(7) ढलवां लोहा (कास्ट आयरन)
(8) जस्ता लेपयुक्त लोहा
चाहे कोई भी धातु प्रयोग की जाए, किन्तु इस बात की विशेष आवश्यकता है कि प्रयोग करने के बाद उन्हें स्वच्छ, शुष्क और धूल रहित दशा में रखा जाए।

चूंकि दूध या दुग्ध पदार्थों को शीतगृह में रखना पड़ता है। अतः ऊष्मारोधक का प्रयोग आवश्यक हो जाता है। इन्सुलेशन को दीवार की शीत या आन्तरिक भाग पर ही लगाया जाता है। अधिकांश ऐसे इन्सुलेशन पदार्थ आद्रतावाही होते है। अतः उन्हें नमी खींचने से बचाना चाहिए। नमीयुक्त होने पर उनकी ऊष्मारोधी विशेषता नष्ट या हीन हो जाती है। अब कार्क के स्थान पर थर्मोकोल या अन्य वनस्पतिक पदार्थों जैसे धान की भूसी, लकड़ी के बुरादे या छिलकों द्वारा निर्मित पटि्टयों का प्रयोग किया जाता है। इन तापरोधी पदार्थों से बनी हुई सतह पर एस्फाल्ट कागज आदि की सतह चिपकाई जाती है ताकि मूल रूप से प्रयोग किया गया इन्सुलेशन नष्ट न हो सके। इसके लगाने से पानी द्वारा क्षति रोकी जा सकती है। इसके अलावा डेरी फैक्ट्रियों की दीवारें, छतें, फर्श, दरवाजे, खिड़कियाँ, रोशनदान आदि बड़ी सावधानी और अच्छी सामग्रियों या धातुओं से बनाए जाने चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि हवा का बदलाव हो सके, जिससे कि अन्दर से उत्पन्न गैसे, वाष्प युक्त हवाएँ आदि आसानी से रेचन के द्वारा बाहर की जा सकें। छोटी क्षमता के प्लांटों को तो प्राकृतिक संवातन (वेंटिलेशन) से ही गैस रहित किया जा सकता है किन्तु बड़े पैमाने वाले प्लांटों में प्रणोदित संचरण (कृत्रिम वेंटिलेशन) की सहायता लेनी पड़ती है।

दूध संसाधन के लिए दूध मात्रा की लगभग दस गुने या अधिक पानी की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए पानी बहाने और सुरक्षित रूप से दूर ले जाने की नालियां भी मजबूत और उचित क्षमता वाली होनी चाहिए। दूध घर में रोशनी का यथोचित प्रबन्ध, जो कि 100 से 300 लक्स (1 लक्स = एक मोमबती की रोशनी) के आसपास होती है, किया जाना चाहिए। प्रयोग में लाई गई भाप, ठंडा पानी, गर्म पानी तथा दाबपूर्ण हवा को ढोने वाली नालियाँ जहां तक सम्भव हो एक साथ न मिलने पाएं। इन पर किये गये रोधक के क्षतिग्रस्त होने पर तापमानों में कमी या अधिकता उत्पन्न होने लगती है जो कि आर्थिक रूप से हानिकारक होता है।


डेरी में उत्पन्न वहिस्राव को जिसमें कि घी, आर्गेनिक तथा अन्य पदार्थों के अंश पाये जाते हैं, सीधे किसी नदी, झील या नालों में डाल देने पर पानी के जीवों के लिये हानिकारक सिद्ध हो सकता है। अतः ऐसे पानी को उपचारित करके ही नदी और झीलों में गिराना उचित होगा। इन वहिस्राव को उपचारित करने के लिए बिभिन्न उन्नत प्रणालियों को अपनाया जा सकता है। ये प्रणालियां पानी की मात्रा, रसायनिक बोझ और साफ किये गए पानी की स्वच्छता आदि को ध्यान में रखकर ही चुनी जानी चाहिए।

Article Credit:http://www.krishisewa.com/cms/articles/livestock/253-dairy-plant-seletion.html

हरे चारे को संरक्षित करने की विधियाँ

पशुओं से अधिकतम दुग्धउत्पादन प्राप्त करने के लिए उन्हें प्रर्याप्त मात्रा में पौषिटक चारे की आवश्यकता होती है। इन चारों को पशुपालक या तो स्वयं उगाता हैं या फिर कहीं और से खरीद कर लाता है। चारे को अधिकांशत: हरी अवस्था में पशुओं को खिलाया जाता है तथा इसकी अतिरिक्त मात्रा को सुखाकर भविष्य में प्रयोग करने के लिए भंडारण कर लिया जाता है। ताकि चारे की कमी के समय उसका प्रयोग पशुओं को खिलाने के लिए किया जा सके। इस तरह से भंडारण करने से उसमें पोषक तत्व बहुत कम रह जाते है। इसी चारे का भंडा़रण यदि वैज्ञानिक तरीके से किया जाये तो उसकी पौषिटकता में कोर्इ कमी नहीं आती तथा कुछ खास तरीकों से इस चारे को उपचारित करके रखने से उसकी पौषिटकता को काफी हद तक बढाया भी जा सकता है।

चारे को भंडारण करने की निम्न विधियाँ है।:
 हे बनाने के लिए हरे चारे या घास को इतना सुखाया जाता है जिससे कि उसमें नमी कि मात्रा 15-20 प्रतिषत तक ही रह जाए। इससे पादप कोशिकाओं तथा जीवाणुओं की एन्जाइम क्रिया रूक जाती है लेकिन इससे चारे की पौषिटकता में कमी नहीं आती, हे बनाने के लिए लोबिया, बरसीम, रिजका, लेग्यूम्स तथा ज्वार, नेपियर, जवी, बाजरा, ज्वार, मक्की, गिन्नी, अंजन आदि घासों का प्रयोग किया जाता है लेग्यूम्स घासों में सुपाच्य तत्व अधिक होते हैं तथा इसमें प्रोटीन व विटामिन ए डी व र्इ भी प्रर्याप्त मात्रा में पाए जाते है। दुग्ध उत्पादन के लिए ये फसलें बहुत उपयुक्त होती हैंै। हे बनाने के लिए चारा सुखाने हेतु निन्नलिखित तीन विधियों में से कोर्इ भी विधि अपनायी जा सकती है

चारे को परतों में सुखाना: जब चारे की फसल फूल आने वाली अवस्था में होती है तो उसे काटकर परतों में पूरे खेत में फैला देते हैं तथा बीच-बीच में उसे पलटते रहते हैं जब तक कि उसमें पानी की मात्रा लगभग 15: तक न रह जाए। इसके बाद इसे इकðा कर लिया जाता है तथा ऐसे स्थान पर जहां वर्षा का पानी न आ सके इसका भंडारण कर लिया जाता है।

चारे को ðर में सुखाना: इसमें चारे को काटकर 24 घण्टों तक खेत में पड़ा रहने देते हैं इसके बाद इसे छोटी-छोटी ढेरियों अथवा गðरों में बांध कर पूरे खेत में फैला देते हैं। इन गðरों को बीच-बीच में पलटते रहते हैं जिससे नमी की मात्रा घट कर लगभग 18: तक हो जाए चारे को तिपार्इ विधि द्वारा सुखाना -जहां भूमि अधिक गीली रहती हो अथवा जहां वर्षा अधिक होती हो ऐसे स्थानों पर खेतों में तिपाइयां गाढकर चारे की फसलों को उन पर फैला देते हैं इस प्रकार वे भूमि के बिना संपर्क में आए हवा व धुप से सूख जाती है कर्इ स्थानों पर घरों की छत पर भी घासों को सुखा कर हे बनाया जाता है।

चारे का यूरिया द्वारा उपचार: सूखे चारे जैसे भूसा (तूड़ीपुराल आदि में पौषिटक तत्व लिगनिन के अंदर जकडे़ रहते है जोकि पशु के पाचन तन्त्र द्वारा नहीं किए जा सकते इन चारों को कुछ रासायनिक पदार्थो द्वारा उपचार करके इनके पोषक तत्वों को लिगनिन से अलग कर लिया जाता है इसके लिए यूरिया उपचार की विधि सबसे सस्ती तथा उत्तम है।

उपचार की विधि
एक किवंटल सूखे चारे जैसे पुआल या तूडी़ के लिए चार किलो यूरिये को 50 किलो साफ पानी में घोल बनाते है चारे को समतल तथा कम ऊंचार्इ वाले स्थान पर 3-4 मीटर की गोलार्इ में 6 ऊंचार्इ की तह में फैला कर उस पर यूरिया के घोल का छिड़काव करते हंै चारे को पैरों से अच्छी तरह दबा कर उस पर पुन: सूखे चारे की एक और पर्त बिछा दी जाती है और उस पर यूरिया के घोल का समान रूप से छिड़काव किया जाता है इस प्रकार परत के ऊपर के परत बिछाकर 25 किवंटल की ढेरी बनाकर उसे एक पोलीथीन की शीट से अच्छी तरह ढक दिया जाता है। यदि पोलीथीन की शीट उपलब्ध न हो तो उपचारित चारे की ढेरी को गुम्बदनुमा बनाते हैं। जिसे ऊपर से पुआल के साथ मिटटी का लेप लगाकर ढक दिया जाता है

उपचारित चारे को 3 सप्ताह तक ऐसे ही रखा जाता है जिससे उसमें अमोनिया गैस बनती है जो घटिया चारे को पौषिटक तथा पाच्य बना देती है इसके बाद इस चारे को पषु को खालिस या फिर हरे चारे के साथ मिलाकर खिलाया जा सकता है

यूरिया उपचार से लाभ
 1. उपचारित चारा नरम व स्वादिष्ट होने के कारण पशु उसे खूब चाव से खाते हैं तथा चारा बर्बाद नहीं होता
 2. पांच या 6 किलों उपचारित पुआल खिलाने से दुधारू पशुओं में लगभग 1 किलों दूध की वृद्वि हो सकती है
 3. यूरिया उपचारित चारे को पशु आहार में समिमलित करने से दाने में कमी की जा सकती है जिससे दूध के उत्पादन की लागत कम हो सकती है
 4. बछडे़ बचिछ यों को यूरिया उपचारित चारा खिलाने से उनका वजन तेजी से बढ़ता है तथा वे स्वस्थ दिखायी देते है

सावधानियाँ :
 1. यूरिये का घोल साफ पानी में तथा यूरिया की सही मात्रा के साथ बनाना चाहिए
 2. घोल में यूरिया पूरी तरह से घुल जाना चाहिए
 3. उपचारित चारे को 3 सप्ताह से पहले पशु को कदापि नहीं खिलाना चाहिए
 4. यूरिया के घोल का चारे के ऊपर समान रूप से छिड़काव करना चाहिए

साइलेज बनाना
हरा चारा जिसमें नमी की पर्याप्त मात्रा होती है को हवा की अनुपसिथति में जब किसी गडढे में दवाया जाता है तो किण्वन की क्रिया से वह चारा कुछ समय बाद एक अचार की तरह बन जाता है जिसे साइलेज कहते हैं। हरे चारे की कमी होने पर साइलेज का प्रयोग पशुओं को खिलने के लिए किया जाता हैं।

साइलेज बनाने योग्य फसलें
साइलेज लगभग सभी घासों से अकेले अथवा उनके मिश्रण से बनाया जा सकता है जीन फसलों में घुलनशील कार्बोहार्इडे्रटस अधिक मात्रा में होते हैं जैसे कि ज्वार मक्की, गिन्नी घास नेपियर सिटीरिया आदि, साइलेज बनाने के लिऐ उपयुक्त होती है फली दार जिनमे कार्बोहाइड्रेटस कम तथा नमी की मात्रा अधिक होती हैं को अधिक कार्बोहाइडे्रटस वाली फसलो के साथ मिलाकर अथवा शीरा मिला कर साइलेज के लिए प्रयोग किया जा सकता है साइलेज बनाने के लिए चाहिए साइलेज बनाते समय चारे में नमी की मात्रा 55: होनी चाहिए साइलेज के गडढे साइलोपिटस: साइलेज जिन गडढाे में भरा बनाया जाता है उन्हें साइलोपिटस कहते है। साइलोपिटस कर्इ प्रकार के हो सकते हैं जैसे ट्रेन्च साइलो बनाने में सस्ते व आसान होते हैं। आठ फुट गहरार्इ वाले गडढे में 4 पशुओं के लिए तीन माह तक का साइलेज बनाया जा सकता है। गडढा ( साइलो) ऊंचा होना चाहिए तथा इसे भली प्रकार से कूटकर सख्त बना लेना चाहिए। साइलो के फर्श व दीवारें पक्की बनानी चाहिए और यदि ये सभव न हो तो दीवारों की लिपार्इ भी की जा सकती है।

साइलेज बनाने की विधि

साइलेज बनाने के लिए जिस भी हरे चारे का इस्तेमाल करना हो उसेे उपयुक्त अवस्था में खेत से काट कर 2 से 5 सेन्टीमीटर के टुकडों़ में कुटटी बना लेना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा चारा साइलो पिट में दबा कर भरा जा सके कुटटी किया हुआ चारा खूब दबा-दबा कर ले जाते हैं। ताकि बरसात का पानी ऊपर न टिक सके फिर इसके ऊपर पोलीथीन की शीट बिछाकर ऊपर से 18-20 सेमी मोटी मिटटी की पर्त बिछा दी जाती है इस परत को गोबर व चिकनी मिटटी से लीप दिया जाता है दरारें पड़ जाने पर उन्हें मिटटी से बन्द करते रहना चाहिए ताकि हवा व पानी गडढे में प्रवेश न कर सकंे लगभग 45 से 60 दिनों मे साइलेज बन कर तैयार हो जाता है जिसे गडढे को एक तरफ से खोलकर मिटटी व पोलोथीन शीट हटाकर आवश्यकतानुसार पशु को खिलाया जा सकता है साइलेज को निकालकर गडढे को पुन: पोलीथीन शीट व मिटटी से ढक देना चाहिए तथा धीरे-धीरे पशुआे केा इसका स्वाद लग जाने पर इसकी मात्रा 20-30 किलो ग्राम पति पशु तक बढ़ायी जा सकती है ।

Article Credit:http://www.krishisewa.com/cms/articles/pht/397-green-fodder.html

पशु के शरीर की बाहरी रचना का आन्तरिक क्रियाओं से सम्बन्ध

Murrah Buffalo
Murrah Buffalo
भारतीय कृषि में आधुनीकिकरण के बाबजूद पशुओं का विशेष स्थान हैं। दैनिक कृषि कार्य या दुग्ध उद्योग में पशुधन कृषक की सम्पदा हैं। पशु के शरीर की बाहरी रचना का आंतरिक क्रियाओं से विशेष सम्बन्ध होता है जिसे जानना कृषक बन्धुओं के लिए अति महत्व पूर्ण है। निम्नलिखित बिन्दु इस ओर प्रकाश ड़ालते हैं -

चुस्त शरीर बड़ी-बड़ी चमकीली आखें, चौकन्ने कान, पशु का स्वस्थ होना प्रदर्शित करते हैं।

पशु के शरीर की सामान्य बनावट औसत कद, मुलायम त्वचा, सुविकसित अंग तथा अच्छा स्वास्थ्य पशु को अच्छा उत्पादक तथा अधिक कार्य करने वाला प्रदर्शित करते हैं।

बड़े-बड़े खुले नथुने पशु के श्वसन तन्त्र का सुविकसित होना प्रगट करते हैं।

चौड़ा मुंह सुदृढ़ जबड़े तथा मजबूत दांत इसके द्योतक हैं कि पशु भली भांति चबा-चबाकर खाने वाला हैं। ऐसा पशु अधिक उत्पादक होता हैं।

ढ़ले हुए जोड़, अच्छी सुविकसित हड्डियाँ, दुधारू तथा अधिक कार्य करने वाले पशुओं की निशानी हैं।

हल्के छोटे और गुटठ्ल सींग तथा लम्बें, पतले व नुकीले सींग क्रमश: शान्त तथा खूंखार होना प्रकट करते हैं।

बैलों तथा साड़ों का ठॉठ उठा हुआ अच्छा माना जाता हैं जबकि गायों में पतली गर्दन, छोटा ठॉठ तथा मध्यम गलकम्बल दुधारू होने की निशानी है।

सुदृढ़ तथा औसत लम्बाई के ऊपर से नीचे की ओर ढलवां पैर, अच्छे कार्य करने वाले पशुओं में वांछिनीय हैं खुर एक समान कालें रंग के तथा उनके बीच में विदर का फासला कम होना अधिक अच्छा होता हैं सींग औसत लम्बाई के साथ गुट्ठल होने चाहिए इससे उनके सम्पर्क में रहने वाले मनुष्यों को कोई भय नहीं रहता और साथ ही पशु को भी आराम मिलता हैं।

लम्बी, चपटी, उभरी हुई तथा बड़ी - बड़ी पसलियों एवं उभरा हुआ तलपेट पशु के भीतरी अंगों का सुविकसित होना प्रकट करता हैं। अपलास्थि जितनी ही एक- दूसरे से दूर -दूर होगी उतना ही अच्छा होता हैं क्योंकि इससे बियाने के समय कष्ट कम होगा । हुक अस्थियाँ के मध्य जितना अधिक फासला होगा उतना ही बच्चा देने वाली गाय के गर्भाशय का विकास हो सकेगा और साथ ही बच्च के उलझने की सम्भावना कम होगी

वक्ष एवं हृत घेरे का बड़ा होना, फेफडों एवं हृदय का सुविकसित होना प्रकट करता हैं।

चिकना, लचीला सुविकसित थनो दार, हुई दुग्ध षिराओं बाला अयन गाय के अच्छे दुग्धोत्पादन का द्योतक हैं।

गॉठो रहित मुलायम अयन यह प्रकट करता हैं कि अयन रोगाणुओं से रहित है, अत: दुग्धउत्पादन अधिक होगा

नर पशुओं में चुस्त मुतान बडे-बड़े समान अण्डकोष एवं मुलायम वृष्णकोष इस बात को प्रदर्षित करते हैं। कि वह अच्छा तथा उत्ताम प्रजन्न करने बाला हैं।


Article Credit:http://www.krishisewa.com/cms/articles/livestock/238-cattle-appearance.html

Monday, April 14, 2014

ग्रहों की शांति के उपाय

सूर्य के उपाय

दान

  1. गाय का दान अगर बछड़े समेत
  2. गुड़, सोना, तांबा और गेहूं
  3. सूर्य से सम्बन्धित रत्न का दान
  4. दान के विषय में शास्त्र कहता है कि दान का फल उत्तम तभी होता है जब यह शुभ समय में सुपात्र को दिया जाए। सूर्य से सम्बन्धित वस्तुओं का दान रविवार के दिन दोपहर में ४० से ५० वर्ष के व्यक्ति को देना चाहिए. सूर्य ग्रह की शांति के लिए रविवार के दिन व्रत करना चाहिए. गाय को गेहुं और गुड़ मिलाकर खिलाना चाहिए. किसी ब्राह्मण अथवा गरीब व्यक्ति को गुड़ का खीर खिलाने से भी सूर्य ग्रह के विपरीत प्रभाव में कमी आती है. अगर आपकी कुण्डली में सूर्य कमज़ोर है तो आपको अपने पिता एवं अन्य बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. प्रात: उठकर सूर्य नमस्कार करने से भी सूर्य की विपरीत दशा से आपको राहत मिल सकती है.
  5. सूर्य को बली बनाने के लिए व्यक्ति को प्रातःकाल सूर्योदय के समय उठकर लाल पुष्प वाले पौधों एवं वृक्षों को जल से सींचना चाहिए।
  1. रात्रि में ताँबे के पात्र में जल भरकर सिरहाने रख दें तथा दूसरे दिन प्रातःकाल उसे पीना चाहिए।
  2. ताँबे का कड़ा दाहिने हाथ में धारण किया जा सकता है।
  3. लाल गाय को रविवार के दिन दोपहर के समय दोनों हाथों में गेहूँ भरकर खिलाने चाहिए। गेहूँ को जमीन पर नहीं डालना चाहिए।
  4. किसी भी महत्त्वपूर्ण कार्य पर जाते समय घर से मीठी वस्तु खाकर निकलना चाहिए।
  5. हाथ में मोली (कलावा) छः बार लपेटकर बाँधना चाहिए।
  6. लाल चन्दन को घिसकर स्नान के जल में डालना चाहिए।
  7. सूर्य के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु रविवार का दिन, सूर्य के नक्षत्र (कृत्तिका, उत्तरा-फाल्गुनी तथा उत्तराषाढ़ा) तथा सूर्य की होरा में अधिक शुभ होते हैं।

क्या न करें

आपका सूर्य कमज़ोर अथवा नीच का होकर आपको परेशान कर रहा है अथवा किसी कारण सूर्य की दशा सही नहीं चल रही है तो आपको गेहूं और गुड़ का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा आपको इस समय तांबा धारण नहीं करना चाहिए अन्यथा इससे सम्बन्धित क्षेत्र में आपको और भी परेशानी महसूस हो सकती है.

चन्द्रमा के उपाय

दान

चन्द्रमा के नीच अथवा मंद होने पर शंख का दान करना उत्तम होता है. इसके अलावा सफेद वस्त्र, चांदी, चावल, भात एवं दूध का दान भी पीड़ित चन्द्रमा वाले व्यक्ति के लिए लाभदायक होता है. जल दान अर्थात प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना से भी चन्द्रमा की विपरीत दशा में सुधार होता है. अगर आपका चन्द्रमा पीड़ित है तो आपको चन्द्रमा से सम्बन्धित रत्न दान करना चाहिए. चन्दमा से सम्बन्धित वस्तुओं का दान करते समय ध्यान रखें कि दिन सोमवार हो और संध्या काल हो. ज्योतिषशास्त्र में चन्द्रमा से सम्बन्धित वस्तुओं के दान के लिए महिलाओं को सुपात्र बताया गया है अत: दान किसी महिला को दें. आपका चन्द्रमा कमज़ोर है तो आपको सोमवार के दिन व्रत करना चाहिए. गाय को गूंथा हुआ आटा खिलाना चाहिए तथा कौए को भात और चीनी मिलाकर देना चाहिए. किसी ब्राह्मण अथवा गरीब व्यक्ति को दूध में बना हुआ खीर खिलाना चाहिए. सेवा धर्म से भी चन्द्रमा की दशा में सुधार संभव है. सेवा धर्म से आप चन्द्रमा की दशा में सुधार करना चाहते है तो इसके लिए आपको माता और माता समान महिला एवं वृद्ध महिलाओं की सेवा करनी चाहिए.कुछ मुख्य बिन्दु निम्न है-
  1. व्यक्ति को देर रात्रि तक नहीं जागना चाहिए। रात्रि के समय घूमने-फिरने तथा यात्रा से बचना चाहिए। रात्रि में ऐसे स्थान पर सोना चाहिए जहाँ पर चन्द्रमा की रोशनी आती हो।
  2. ऐसे व्यक्ति के घर में दूषित जल का संग्रह नहीं होना चाहिए।
  3. वर्षा का पानी काँच की बोतल में भरकर घर में रखना चाहिए।
  4. वर्ष में एक बार किसी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान अवश्य करना चाहिए।
  5. सोमवार के दिन मीठा दूध नहीं पीना चाहिए।
  6. सफेद सुगंधित पुष्प वाले पौधे घर में लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।

क्या न करें

ज्योतिषशास्त्र में जो उपाय बताए गये हैं उसके अनुसार चन्द्रमा कमज़ोर अथवा पीड़ित होने पर व्यक्ति को प्रतिदिन दूध नहीं पीना चाहिए. स्वेत वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए. सुगंध नहीं लगाना चाहिए और चन्द्रमा से सम्बन्धित रत्न नहीं पहनना चाहिए.

मंगल के उपाय

पीड़ित व्यक्ति को लाल रंग का बैल दान करना चाहिए. लाल रंग का वस्त्र, सोना, तांबा, मसूर दाल, बताशा, मीठी रोटी का दान देना चाहिए. मंगल से सम्बन्धित रत्न दान देने से भी पीड़ित मंगल के दुष्प्रभाव में कमी आती है. मंगल ग्रह की दशा में सुधार हेतु दान देने के लिए मंगलवार का दिन और दोपहर का समय सबसे उपयुक्त होता है. जिनका मंगल पीड़ित है उन्हें मंगलवार के दिन व्रत करना चाहिए और ब्राह्मण अथवा किसी गरीब व्यक्ति को भर पेट भोजन कराना चाहिए. मंगल पीड़ित व्यक्ति के लिए प्रतिदिन 10 से 15 मिनट ध्यान करना उत्तम रहता है. मंगल पीड़ित व्यक्ति में धैर्य की कमी होती है अत: धैर्य बनाये रखने का अभ्यास करना चाहिए एवं छोटे भाई बहनों का ख्याल रखना चाहिए.
  1. लाल कपड़े में सौंफ बाँधकर अपने शयनकक्ष में रखनी चाहिए।
  2. ऐसा व्यक्ति जब भी अपना घर बनवाये तो उसे घर में लाल पत्थर अवश्य लगवाना चाहिए।
  3. बन्धुजनों को मिष्ठान्न का सेवन कराने से भी मंगल शुभ बनता है।
  4. लाल वस्त्र ले कर उसमें दो मुठ्ठी मसूर की दाल बाँधकर मंगलवार के दिन किसी भिखारी को दान करनी चाहिए।
  5. मंगलवार के दिन हनुमानजी के चरण से सिन्दूर ले कर उसका टीका माथे पर लगाना चाहिए।
  6. बंदरों को गुड़ और चने खिलाने चाहिए।
  7. अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
  8. मंगल के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु मंगलवार का दिन, मंगल के नक्षत्र (मृगशिरा, चित्रा, धनिष्ठा) तथा मंगल की होरा में अधिक शुभ होते हैं।


क्या न करें

आपका मंगल अगर पीड़ित है तो आपको अपने क्रोध नहीं करना चाहिए. अपने आप पर नियंत्रण नहीं खोना चाहिए. किसी भी चीज़ में जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए और भौतिकता में लिप्त नहीं होना चाहिए

बुध के उपाय

बुध की शांति के लिए स्वर्ण का दान करना चाहिए. हरा वस्त्र, हरी सब्जी, मूंग का दाल एवं हरे रंग के वस्तुओं का दान उत्तम कहा जाता है. हरे रंग की चूड़ी और वस्त्र का दान किन्नरो को देना भी इस ग्रह दशा में श्रेष्ठ होता है. बुध ग्रह से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी ग्रह की पीड़ा में कमी ला सकती है. इन वस्तुओं के दान के लिए ज्योतिषशास्त्र में बुधवार के दिन दोपहर का समय उपयुक्त माना गया है.बुध की दशा में सुधार हेतु बुधवार के दिन व्रत रखना चाहिए. गाय को हरी घास और हरी पत्तियां खिलानी चाहिए. ब्राह्मणों को दूध में पकाकर खीर भोजन करना चाहिए. बुध की दशा में सुधार के लिए विष्णु सहस्रनाम का जाप भी कल्याणकारी कहा गया है. रविवार को छोड़कर अन्य दिन नियमित तुलसी में जल देने से बुध की दशा में सुधार होता है. अनाथों एवं गरीब छात्रों की सहायता करने से बुध ग्रह से पीड़ित व्यक्तियों को लाभ मिलता है. मौसी, बहन, चाची बेटी के प्रति अच्छा व्यवहार बुध ग्रह की दशा से पीड़ित व्यक्ति के लिए कल्याणकारी होता है.
  1. अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा निरन्तर उसकी देखभाल करनी चाहिए। बुधवार के दिन तुलसी पत्र का सेवन करना चाहिए।
  2. बुधवार के दिन हरे रंग की चूड़ियाँ हिजड़े को दान करनी चाहिए।
  3. हरी सब्जियाँ एवं हरा चारा गाय को खिलाना चाहिए।
  4. बुधवार के दिन गणेशजी के मंदिर में मूँग के लड्डुओं का भोग लगाएँ तथा बच्चों को बाँटें।
  5. घर में खंडित एवं फटी हुई धार्मिक पुस्तकें एवं ग्रंथ नहीं रखने चाहिए।
  6. अपने घर में कंटीले पौधे, झाड़ियाँ एवं वृक्ष नहीं लगाने चाहिए। फलदार पौधे लगाने से बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।
  7. तोता पालने से भी बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।
  8. बुध के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु बुधवार का दिन, बुध के नक्षत्र (आश्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती) तथा बुध की होरा में अधिक शुभ होते हैं।

बृहस्पति के उपाय

बृहस्पति के उपाय हेतु जिन वस्तुओं का दान करना चाहिए उनमें चीनी, केला, पीला वस्त्र, केशर, नमक, मिठाईयां, हल्दी, पीला फूल और भोजन उत्तम कहा गया है. इस ग्रह की शांति के लए बृहस्पति से सम्बन्धित रत्न का दान करना भी श्रेष्ठ होता है. दान करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि दिन बृहस्पतिवार हो और सुबह का समय हो. दान किसी ब्राह्मण, गुरू अथवा पुरोहित को देना विशेष फलदायक होता है.बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखना चाहिए. कमज़ोर बृहस्पति वाले व्यक्तियों को केला और पीले रंग की मिठाईयां गरीबों, पंक्षियों विशेषकर कौओं को देना चाहिए. ब्राह्मणों एवं गरीबों को दही चावल खिलाना चाहिए. रविवार और बृहस्पतिवार को छोड़कर अन्य सभी दिन पीपल के जड़ को जल से सिंचना चाहिए. गुरू, पुरोहित और शिक्षकों में बृहस्पति का निवास होता है अत: इनकी सेवा से भी बृहस्पति के दुष्प्रभाव में कमी आती है. केला का सेवन और सोने वाले कमड़े में केला रखने से बृहस्पति से पीड़ित व्यक्तियों की कठिनाई बढ़ जाती है अत: इनसे बचना चाहिए।
  1. ऐसे व्यक्ति को अपने माता-पिता, गुरुजन एवं अन्य पूजनीय व्यक्तियों के प्रति आदर भाव रखना चाहिए तथा महत्त्वपूर्ण समयों पर इनका चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लेना चाहिए।
  2. सफेद चन्दन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाकर लेप को माथे पर लगाना चाहिए या टीका लगाना चाहिए।
  3. ऐसे व्यक्ति को मन्दिर में या किसी धर्म स्थल पर निःशुल्क सेवा करनी चाहिए।
  4. किसी भी मन्दिर या इबादत घर के सम्मुख से निकलने पर अपना सिर श्रद्धा से झुकाना चाहिए।
  5. ऐसे व्यक्ति को परस्त्री / परपुरुष से संबंध नहीं रखने चाहिए।
  6. गुरुवार के दिन मन्दिर में केले के पेड़ के सम्मुख गौघृत का दीपक जलाना चाहिए।
  7. गुरुवार के दिन आटे के लोयी में चने की दाल, गुड़ एवं पीसी हल्दी डालकर गाय को खिलानी चाहिए।
  8. गुरु के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु गुरुवार का दिन, गुरु के नक्षत्र (पुनर्वसु, विशाखा, पूर्व-भाद्रपद) तथा गुरु की होरा में अधिक शुभ होते हैं।

शुक्र के उपाय

शुक्र ग्रहों में सबसे चमकीला है और प्रेम का प्रतीक है. इस ग्रह के पीड़ित होने पर आपको ग्रह शांति हेतु सफेद रंग का घोड़ा दान देना चाहिए. रंगीन वस्त्र, रेशमी कपड़े, घी, सुगंध, चीनी, खाद्य तेल, चंदन, कपूर का दान शुक्र ग्रह की विपरीत दशा में सुधार लाता है. शुक्र से सम्बन्धित रत्न का दान भी लाभप्रद होता है. इन वस्तुओं का दान शुक्रवार के दिन संध्या काल में किसी युवती को देना उत्तम रहता है.शुक्र ग्रह से सम्बन्धित क्षेत्र में आपको परेशानी आ रही है तो इसके लिए आप शुक्रवार के दिन व्रत रखें. मिठाईयां एवं खीर कौओं और गरीबों को दें. ब्राह्मणों एवं गरीबों को घी भात खिलाएं. अपने भोजन में से एक हिस्सा निकालकर गाय को खिलाएं. शुक्र से सम्बन्धित वस्तुओं जैसे सुगंध, घी और सुगंधित तेल का प्रयोग नहीं करना चाहिए. वस्त्रों के चुनाव में अधिक विचार नहीं करें.
  1. काली चींटियों को चीनी खिलानी चाहिए।
  2. शुक्रवार के दिन सफेद गाय को आटा खिलाना चाहिए।
  3. किसी काने व्यक्ति को सफेद वस्त्र एवं सफेद मिष्ठान्न का दान करना चाहिए।
  4. किसी महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए जाते समय १० वर्ष से कम आयु की कन्या का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेना चाहिए।
  5. अपने घर में सफेद पत्थर लगवाना चाहिए।
  6. किसी कन्या के विवाह में कन्यादान का अवसर मिले तो अवश्य स्वीकारना चाहिए।
  7. शुक्रवार के दिन गौ-दुग्ध से स्नान करना चाहिए।
  8. शुक्र के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु शुक्रवार का दिन, शुक्र के नक्षत्र (भरणी, पूर्वा-फाल्गुनी, पुर्वाषाढ़ा) तथा शुक्र की होरा में अधिक शुभ होते हैं।

शनि के उपाय

जिनकी कुण्डली में शनि कमज़ोर हैं या शनि पीड़ित है उन्हें काली गाय का दान करना चाहिए. काला वस्त्र, उड़द दाल, काला तिल, चमड़े का जूता, नमक, सरसों तेल, लोहा, खेती योग्य भूमि, बर्तन व अनाज का दान करना चाहिए. शनि से सम्बन्धित रत्न का दान भी उत्तम होता है. शनि ग्रह की शांति के लिए दान देते समय ध्यान रखें कि संध्या काल हो और शनिवार का दिन हो तथा दान प्राप्त करने वाला व्यक्ति ग़रीब और वृद्ध हो.शनि के कोप से बचने हेतु व्यक्ति को शनिवार के दिन एवं शुक्रवार के दिन व्रत रखना चाहिए. लोहे के बर्तन में दही चावल और नमक मिलाकर भिखारियों और कौओं को देना चाहिए. रोटी पर नमक और सरसों तेल लगाकर कौआ को देना चाहिए. तिल और चावल पकाकर ब्राह्मण को खिलाना चाहिए. अपने भोजन में से कौए के लिए एक हिस्सा निकालकर उसे दें. शनि ग्रह से पीड़ित व्यक्ति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ, महामृत्युंजय मंत्र का जाप एवं शनिस्तोत्रम का पाठ भी बहुत लाभदायक होता है. शनि ग्रह के दुष्प्रभाव से बचाव हेतु गरीब, वृद्ध एवं कर्मचारियो के प्रति अच्छा व्यवहार रखें. मोर पंख धारण करने से भी शनि के दुष्प्रभाव में कमी आती है.
  1. शनिवार के दिन पीपल वृक्ष की जड़ पर तिल्ली के तेल का दीपक जलाएँ।
  2. शनिवार के दिन लोहे, चमड़े, लकड़ी की वस्तुएँ एवं किसी भी प्रकार का तेल नहीं खरीदना चाहिए।
  3. शनिवार के दिन बाल एवं दाढ़ी-मूँछ नही कटवाने चाहिए।
  4. भड्डरी को कड़वे तेल का दान करना चाहिए।
  5. भिखारी को उड़द की दाल की कचोरी खिलानी चाहिए।
  6. किसी दुःखी व्यक्ति के आँसू अपने हाथों से पोंछने चाहिए।
  7. घर में काला पत्थर लगवाना चाहिए।
  8. शनि के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु शनिवार का दिन, शनि के नक्षत्र (पुष्य, अनुराधा, उत्तरा-भाद्रपद) तथा शनि की होरा में अधिक शुभ फल देता है।

क्या न करें

जो व्यक्ति शनि ग्रह से पीड़ित हैं उन्हें गरीबों, वृद्धों एवं नौकरों के प्रति अपमान जनक व्यवहार नहीं करना चाहिए. नमक और नमकीन पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए, सरसों तेल से बनें पदार्थ, तिल और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. शनिवार के दिन सेविंग नहीं करना चाहिए और जमीन पर नहीं सोना चाहिए.शनि से पीड़ित व्यक्ति के लिए काले घोड़े की नाल और नाव की कांटी से बनी अंगूठी भी काफी लाभप्रद होती है परंतु इसे किसी अच्छे पंडित से सलाह और पूजा के पश्चात ही धारण करना चाहिए. साढ़े साती से पीड़ित व्यक्तियों के लिए भी शनि का यह उपाय लाभप्रद है. शनि का यह उपाय शनि की सभी दशा में कारगर और लाभप्रद है.

राहु के उपाय

अपनी शक्ति के अनुसार संध्या को काले-नीले फूल, गोमेद, नारियल, मूली, सरसों, नीलम, कोयले, खोटे सिक्के, नीला वस्त्र किसी कोढ़ी को दान में देना चाहिए। राहु की शांति के लिए लोहे के हथियार, नीला वस्त्र, कम्बल, लोहे की चादर, तिल, सरसों तेल, विद्युत उपकरण, नारियल एवं मूली दान करना चाहिए. सफाई कर्मियों को लाल अनाज देने से भी राहु की शांति होती है. राहु से पीड़ित व्यक्ति को इस ग्रह से सम्बन्धित रत्न का दान करना चाहिए. राहु से पीड़ित व्यक्ति को शनिवार का व्रत करना चाहिए इससे राहु ग्रह का दुष्प्रभाव कम होता है. मीठी रोटी कौए को दें और ब्राह्मणों अथवा गरीबों को चावल और मांसहार करायें. राहु की दशा होने पर कुष्ट से पीड़ित व्यक्ति की सहायता करनी चाहिए. गरीब व्यक्ति की कन्या की शादी करनी चाहिए. राहु की दशा से आप पीड़ित हैं तो अपने सिरहाने जौ रखकर सोयें और सुबह उनका दान कर दें इससे राहु की दशा शांत होगी.
  1. ऐसे व्यक्ति को अष्टधातु का कड़ा दाहिने हाथ में धारण करना चाहिए।
  2. हाथी दाँत का लाकेट गले में धारण करना चाहिए।
  3. अपने पास सफेद चन्दन अवश्य रखना चाहिए। सफेद चन्दन की माला भी धारण की जा सकती है।
  4. जमादार को तम्बाकू का दान करना चाहिए।
  5. दिन के संधिकाल में अर्थात् सूर्योदय या सूर्यास्त के समय कोई महत्त्वपूर्ण कार्य नही करना चाहिए।
  6. यदि किसी अन्य व्यक्ति के पास रुपया अटक गया हो, तो प्रातःकाल पक्षियों को दाना चुगाना चाहिए।
  7. झुठी कसम नही खानी चाहिए।
  8. राहु के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु शनिवार का दिन, राहु के नक्षत्र (आर्द्रा, स्वाती, शतभिषा) तथा शनि की होरा में अधिक शुभ होते हैं।

क्या न करें

मदिरा और तम्बाकू के सेवन से राहु की दशा में विपरीत परिणाम मिलता है अत: इनसे दूरी बनाये रखना चाहिए. आप राहु की दशा से परेशान हैं तो संयुक्त परिवार से अलग होकर अपना जीवन यापन करें.

केतु के उपाय

किसी युवा व्यक्ति को केतु कपिला गाय, दुरंगा, कंबल, लहसुनिया, लोहा, तिल, तेल, सप्तधान्य शस्त्र, बकरा, नारियल, उड़द आदि का दान करने से केतु ग्रह की शांति होती है। ज्योतिषशास्त्र इसे अशुभ ग्रह मानता है अत: जिनकी कुण्डली में केतु की दशा चलती है उसे अशुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. इसकी दशा होने पर शांति हेतु जो उपाय आप कर सकते हैं उनमें दान का स्थान प्रथम है. ज्योतिषशास्त्र कहता है केतु से पीड़ित व्यक्ति को बकरे का दान करना चाहिए. कम्बल, लोहे के बने हथियार, तिल, भूरे रंग की वस्तु केतु की दशा में दान करने से केतु का दुष्प्रभाव कम होता है. गाय की बछिया, केतु से सम्बन्धित रत्न का दान भी उत्तम होता है. अगर केतु की दशा का फल संतान को भुगतना पड़ रहा है तो मंदिर में कम्बल का दान करना चाहिए. केतु की दशा को शांत करने के लिए व्रत भी काफी लाभप्रद होता है. शनिवार एवं मंगलवार के दिन व्रत रखने से केतु की दशा शांत होती है. कुत्ते को आहार दें एवं ब्राह्मणों को भात खिलायें इससे भी केतु की दशा शांत होगी. किसी को अपने मन की बात नहीं बताएं एवं बुजुर्गों एवं संतों की सेवा करें यह केतु की दशा में राहत प्रदान करता है।


Article Credit:http://hi.wikibooks.org/wiki/

Saturday, February 22, 2014

દસ કરોડનો રાજૂ અને બે કરોડનો યુવરાજ, એક પીવે દૂધ બીજો દારૂ

દસ કરોડનો રાજૂ અને બે કરોડનો યુવરાજ, એક પીવે દૂધ બીજો દારૂ
વાર્ષિક રૂ. ચાલીસ લાખની આવક રળી આપે છે રાજૂ
બંનેના માલિક વેંચવા નથી તૈયાર 
 
પંજાબ પ્રોગ્રેસિવ એગ્રીકલ્ચર સમિટ દરમિયાન બે જાનવરોએ લોકોનું ખાસ્સું એવું ધ્યાન ખેંચ્યું હતું. બંનેની કિંમતો કરોડોમાં ઓફર કરવામાં આવી છે. છતાં બંનેના માલિકોએ તેમને વેંચ્યા નથી. અહીં એક પાડા માટે રૂ. દસ કરોડ તથા અન્ય એક પાડા માટે રૂ. બે કરોડની કિંમત ઓફર થઈ છે. 
 
રાજુની ખુબીઓ
 
આ પાડાના માલિક કપૂરથલાના લંબરદાર સંતોખ સોમલ છે. બુલની કિંમત રૂ. દસ કરોડ આંકવામાં આવી છે. મુર્રા જાતિના આ પાડાની ઉંમર 5.5 વર્ષ છે. તેનું વજન 12 ક્વિન્ટલ છે. તેની લંબાઈ 11 ફૂટ અને ઊંચાઈ 5 ફૂટ 8 ઈંચ છે. અત્યારસુધીમાં રાજૂ લગભગ અઢાર લાખના ઈનામો જીતી ચૂક્યો છે. 
 
માલિક સંતોખના કહેવા પ્રમાણે, તેમણે આ પાડાને પ્રેમથી ઉછેર્યો છે. તેની કોઈ કિંમત નથી. રૂ. દસ કરોડની ઓફર થઈ હતી. પરંતુ તેમણે રાજૂને વેંચ્યો નથી અને વેંચશે પણ નહીં. તેના વીર્યના ડોઝમાંથી વાર્ષિક ચાલીસ લાખની કમાણી થાય છે. રાજસ્થાન, હરિયાણા, પંજાબ, રોહતક તથા યુપીના ખેડૂતોમાં મુર્રા જાતિના પાડાઓના વીર્યની તેમની ભેંશો માટે ખાસ્સી એવી માંગ રહેતી હોય છે. 
 
રાજૂનું ભોજન 
 
- ત્રણ કિલો દહીં
- દસ લિટર દૂધ
- છ કિલો ફોડર  
 2 of 3 Photos
દસ કરોડનો રાજૂ અને બે કરોડનો યુવરાજ, એક પીવે દૂધ બીજો દારૂ
કુરુક્ષેત્રના સુનારિયોમાં રહેતા કરમવીરસિંહ મુર્રા જાતિનો પાડો ધરાવે છે. તેની ઉંમર 5 વર્ષ છે. તથા વજન 10 ક્વિન્ટલ છે. તેની ઊંચાઈ 5 ફૂટ 7 ઈંચ છે અને લંબાઈ 14 ફૂટ છે. અત્યાર સુધીમાં તે ત્રણેક લાખથી વધુની રકમના ઈનામો જીતી ચૂક્યો છે. 
 
દૈનિક ખોરાક
 
- વીસ લિટર દૂધ
- 5 કિલો સફરજન
- 5 કિલો ફોડર
- શરાબની બોટલ 
 
યુવરાજ મારા દિકરો 
 
ખેડૂત કરમવીરસિંહના કહેવા પ્રમાણે, યુવરાજ કોઈ પાડો નથી. તે મારા દિકરા જેવો છે. તેને ઠંડી અને ગરમીથી બચાવવા માટે વિશેષ ઉપાયો કરવામાં આવે છે. ઉનાળામાં તેના માટે એસી લગાવવામાં આવે છે. તેને પ્રેમથી ઉછેર્યો છે. 

Article Credit:http://www.divyabhaskar.co.in/article/NAT-price-of-buffallo-turns-for-crores-in-agriculture-summit-4525432-PHO.html

Wednesday, February 19, 2014

‘विक्की डोनर’ भैंसों से 40 लाख रुपये हर साल कमाता है एक किसान

मोहाली : हरियाणा का एक डेयरी किसान अपने भैंसे का वीर्य बेचकर प्रति वर्ष 40 लाख रुपये की कमाई करता है। कुरूक्षेत्र के करमवीर सिंह का मुर्राह भैंस ‘युवराज’ उसके लिए धन का स्रोत बन गया है क्योंकि उसके भैंसे के वीर्य की उत्तर भारत में काफी मांग है।

करमवीर ने कहा कि भैंसे के वीर्य बेचने से हमारी कमाई प्रति वर्ष 40 लाख रूपये से ज्यादा है क्योंकि हमारे साढ़े पांच वर्ष के मुर्राह भैंसे के वीर्य की मांग पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में है। उसने ‘युवराज’ को चप्परचिरी में चल रहे पंजाब कृषि मेले में खरीदा था। उन्होंने कहा कि हम वीर्य की हर खुराक 300 रुपये की दर से बेचते हैं। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष करीब 15 हजार से 20 हजार खुराक बिक्री होती है।

पंजाब राज्य किसान आयोग के डेयरी विशेषज्ञ अनिल कौरा ने कहा कि किसान मुर्राह वीर्य इसलिए खरीदने को प्राथमिकता देते हैं कि प्रति भैंस 4000 लीटर दूध देती हैं जबकि मिश्रित नस्ल की भैंस 2000 से 2200 लीटर दूध देती हैं।

Article Credit:http://zeenews.india.com/

Saturday, February 8, 2014