➲ राजस्थान में भरे जाने वाले राज्य स्तरीय पशु मेलों की संख्या है -10
➲ सर्वाधिक राज्य स्तरीय पशु मेले किस जिले में आयोजित होते है - नागौर
➲ वह स्थान जहां सर्वाधिक राज्य स्तरीय पशु मेले आयोजित होते है - झालरापाटन
➲ पुष्कर पशु मेला नवंबर माह में कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।
➲ तेजाजी पशु मेला कब भरता है - श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद अमावस्या
➲ नागौर नस्ल के बैलों हेतू प्रसिद्ध रामदेव पशु मेला कब भरता है - माघ शुक्ला 1 से माघ पूर्णिमा तक
➲ सर्वाधिक लंबी अवधि तक अर्थात एक माह तक लगने वाला पशु मेला - गोगामेडी पशु मेला
➲ गोगामेड़ी पशु मेला श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद पूर्णिमा तक भरता है।
➲ हाड़ौती क्षेत्र का सबसे बड़ा व सबसे प्रसिद्ध पशु मेला - गोमती सागर पशु मेला
➲ आमदनी के लिहाज से राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला/राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला - वीर तेजाजी पशु मेला, परबतसर
➲ राजस्थान का कौनसा पशु मेला अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुका है - पुष्कर पशु मेला
➲ गधों के मेले का आयोजन कहां होता है - लूणियावास (जयपुर)
➲ किस पशु मेले के पश्चात माल मेला आयोजित होता है - महाशिवरात्रि पशु मेला
➲ थारपारकर व काकंरेज नस्ल के क्रय-विक्रय हेतु प्रसिद्ध पशु मेला है - मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा
➲ कौनसे दो राज्य स्तरीय पशु मेले एक ही दिन (श्रावण पूर्णिमा) से शुरू होते है - गोगामेड़ी व तेजाजी
➲ शेखावाटी का प्रसिद्ध बदराना पशु मेला - नवलगढ (झुंझुनू)
➲ 10 राज्य स्तरीय पशु मेले -
01.पशु मेला:पुष्कर
स्थान:पुष्कर (अजमेर)
मुख्य नस्ल:गीर
02.पशु मेला:महाशिवरात्रि
स्थान:करौली
मुख्य नस्ल:हरियाणवी
03.पशु मेला:मल्लीनाथ
स्थान:तिलवाड़ा (बाड़मेर)
मुख्य नस्ल:थारपारकर-कांकरेज
04.पशु मेला:गोमतीसागर
स्थान:झालरापाटन (झालावाड़)
मुख्य नस्ल:मालवी
05.पशु मेला:चंद्रभागा
स्थान:झालरापाटन (झालावाड़)
मुख्य नस्ल:मालवी
06.पशु मेला:श्री बलदेव
स्थान:मेड़ता सिटी (नागौर)
मुख्य नस्ल:नागौरी
07.पशु मेला:वीर तेजाजी
स्थान:परबतसर (नागौर)
मुख्य नस्ल:नागौरी
08.पशु मेला:बाबा रामदेव
स्थान:नागौर
मुख्य नस्ल:नागौरी
09.पशु मेला:जसवंत
स्थान:भरतपुर
मुख्य नस्ल:हरियाणवी
10.पशु मेला:गोगामेड़ी
स्थान:गोगामेड़ी (हनुमानगढ)
मुख्य नस्ल:हरियाणवी
No comments:
Post a Comment